सोशल मीडिया पर जेसीबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपने अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. शख्स को पीठ पर खुजली हुई, तो उसने खुजाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया.
किसने शेयर किया ये वीडियो?
ये वीडियो सबसे पहले फेसबुक पर अब्दुल नासर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो कुल 41 सेकेंड का है. वीडियो में दिखता है कि मजदूर की पीठ में खुजली हो रही है. खुजली को दूर करने के लिए ये आदमी गमछे से खुजली करता है. इससे भी उसे राहत नहीं मिलती तो वो जेसीबी मशीन के सामने जाकर खड़ा होता है और उससे खुजली करने लगता है. खास बात ये है कि जेसीबी मशीन के आगे वाला हिस्सा, जो पंजे की तरह दिखाई देता है, उससे वो पीठ खुजलाता है. मशीन को चलाने वाला मशीन को अंदर बैठकर उसे ऑपरेट करता है. उसने जेसीबी के एक्सवेटर के जरिए उसने अपनी पीठ की खुजली मिटाई.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कई लोग तरह-तरह से कमेंट्स दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक पाय तो कुछ लोगों ने इसे संभावित रूप से खतरनाक और गैर-जिम्मेदार माना. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें-
हाथरस गैंगरेप: एक बार फिर पीड़िता के घर पहुंची सीबीआई, बयान के आधार पर परिवार वालों से होगी पूछताछ