Delhi News: दिल्ली में जन्मदिन की पार्टी पर विवाद, शख्स ने 3 बच्चों को मारी गोली, गिरफ्तार
Firing in Delhi: गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान पाया कि घायल बच्चों को उनके माता-पिता और स्थानीय लोग पहले ही जेपीसी अस्पताल भेज चुके हैं.
Delhi Firing: देश की राजधानी दिल्ली में जन्मदिन (Birthday) की पार्टी के दौरा दौरान सड़क पर खेल रहे 3 बच्चों (Children) को एक शख्स ने गोली मार दी. गोली लगने से बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना के आरोपी (Accused) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर (Seelampur) निवासी आमिर उर्फ हमजा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 'वह एक दिहाड़ी मजदूर है, जो पहले एक अन्य मामले में भी शामिल था'. पुलिस (Police) ने कहा, 'ये घटना 6 अगस्त को हुई जब आरोपी कुतुबुद्दीन नाम का एक शख्स जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में शामिल होने गया था.'
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान पाया कि घायल बच्चों को उनके माता-पिता और स्थानीय लोग पहले ही जेपीसी अस्पताल भेज चुके हैं'. शिकायतकर्ता वसीम ने पुलिस को बताया कि 'आमिर ने हाथ में पिस्टल लेकर बच्चों को सड़क पर खेलने के लिए डांटना शुरू कर दिया था और उन्हें जाने के लिए कहा था'. पुलिस ने कहा, 'जब वसीम ने यह देखा तो आमिर से उसकी तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी.'
जन्मदिन के विवाद में चली गोली 3 बच्चे घायल
पुलिस ने बताया कि 'आरोपी आमिर और वसीम के बीच नोकझोंक में गोली पलट गई और 7-13 साल की उम्र के तीन बच्चों को लग गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गए. गोली चलाने के बाद आमिर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने कहा कि सभी घायल बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं (307) और शस्त्र अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की घटना
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय सैन सिंह ने कहा, 'घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस टीम (Police) ने आरोपी (Accused) के स्थान पर पहुंची और आमिर को पकड़ (Arrested) लिया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से 2 जिंदा कारतूसों से भरी एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल (Semi-Automatic Pistol) बरामद हुई है'. बता दें कि घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) का बताया जा रहा है.