नयी दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला के सामने अभद्र व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिलाष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी करनाल का रहने वाला है. वह गुड़गांव के सेक्टर 22 में रहता है.


बता दें कि महिला ने बुधवार को ट्वीट करते हुए आरोपी द्वारा की गई हरकत का खुलासा किया था. महिला ने दावा किया था कि जब वह एक मेट्रो से गुरुग्राम लौट रही थी तब एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत करते हुए अपना गुप्तांग दिखाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को नोटिस भेजा था.


जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस की बर्बरता का नया वीडियो आया सामने, लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर बेरहमी से बरसा रहे हैं लाठी
वहीं एक ट्वीट में डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तानपुर मामले का संदिग्ध गिरफ्तार हो गया है. उसने अपने कार्ड के लिए ऑनलाइन भुगतान किया था. जिसके जरिए उसकी पहचान हो गई थी.

ईमानदारी की मिसाल: एक लाख रुपये से भरा बैग ट्रेन में भूला यात्री, सीआरपीएफ ने लौटाया