'सांप्रदायिक जहर वाले सांपों' पर जीत हासिल करने वाला शख्स 'चतुर बनिया' से कहीं अधिक था: राजमोहन गांधी
!['सांप्रदायिक जहर वाले सांपों' पर जीत हासिल करने वाला शख्स 'चतुर बनिया' से कहीं अधिक था: राजमोहन गांधी Man Who Overcame British Snakes Of Communal Poison Was More Than Chatur Baniya Says Rajmohan Gandhi 'सांप्रदायिक जहर वाले सांपों' पर जीत हासिल करने वाला शख्स 'चतुर बनिया' से कहीं अधिक था: राजमोहन गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/11085031/RajmohanGandhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी ने कहा कि ‘ब्रिटिश शेरों’ और देश में ‘सांप्रदायिक जहर वाले सांपों’ पर जीत हासिल करने वाला शख्स ‘चतुर बनिया’ से कहीं अधिक था.
गांधी फिलहाल अमेरिका में हैं. उन्होंने कहा कि आज महात्मा का लक्ष्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहीं अलग होता. शाह ने कल रायपुर में एक सभा में महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताया था.
जीवनीकार और अमेरिका के इलिनॉय विश्वविद्यालय में शोध प्रोफेसर गांधी ने ई-मेल के जरिए समाचार एजेंसी पीटीआई को भेजे गए जवाब में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने ब्रिटिश शेरों और सांप्रदायिक जहर वाले सांपों पर जीत हासिल की, वह चतुर बनिया से कहीं अधिक था. अमित शाह जैसे लोगों के विपरीत आज उनका लक्ष्य निर्दोष और कमजोर लोगों का शिकार कर रही शक्तियों को पराजित करना होता.’’ शाह के ‘चतुर बनिया’ वाले बयान की निंदा करते हुए विपक्षी पार्टियों ने आज मांग की कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही विपक्षी दलों ने इस बात पर जोर दिया कि अपमानजनक बयान को वापस लिया जाना चाहिए.
महात्मा गांधी के एक अन्य पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने भी कहा कि गांधी ‘‘चतुर बनिया’’ बताये जाने को हंस कर टाल देते परंतु यह टिप्पणी ‘‘बदमजा है और इसके पीछे छिपी गलत मंशा’’ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)