नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक बड़े शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ ही बड़ी कामयाबी हासिल की है. कुणाल नाम के अपराधी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उस पर 100 से अधिक नई कारों की चोरी करने का मामला दर्ज है. कुणाल को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस को तब झटका लगा जब इस शातिर अपराधी के पास से टॉय पिस्टल बरामद किया गया.


कैसे हुई गिरफ्तारी-
दरअसल, बुधवार को शाहद्रा जिले की पुलिस टीम ने एक कार को चारों तरफ से घेर लिया. कार को ड्राइव कुणाल कर रहा था जिसपर पिछले 20 साल में 100 से अधिक कार चुराने का मामला दर्ज है. पुलिस से घिरता देख कुणाल ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद कुणाल कार से उतरकर लौहे के एक रॉड को लहराने लगा. इसके बाद उसने पिस्टल निकाल लिया. हालांकि, सब इंस्पेक्टर रोहताश ने उसपर काबू पा लिया. हालांकि, पुलिस टीम को तब आश्चर्य हुआ जब उसके पास से बरामद हुआ पिस्टल टॉय पिस्टल निकला.


21 मामले हैं दर्ज
इसके बाद पुलिस ने कुणाल और उसके साथी शाहिद को गिरफ्तार किया. शाहद्रा की डीसीपी ने कहा कि ये दोनों रात के समय में नई कारों को अपना निशाना बनाते थे. कुणाल पर 21 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि कुणाल प्लास्टिक सर्जरी कराकर और अपना नाम-पता बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.


इससे पहले भी कुणाल को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन वह पुलिस कस्टडी से भाग गया था. बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कार का लॉक खोलने के लिए कहा था उसने 5 पांच  मिनट के अंदर लॉक खोल दिया. इससे पुलिस को आश्चर्य हुआ.


यह भी पढ़ें-
पंजाब में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी पहले मनमोहन सिंह का उड़ाते थे मजाक, आज देश उन पर हंस रहा है

प्रसव पीड़ा झेल रही थी हिंदू महिला, मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने कर्फ्यू तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक को लेकर बोले ओवैसी- ऐसा फैसला पूर्वी यूपी में क्यों नहीं