Rajasthan Raju Theth Killed: राजस्थान के सीकर (Sikar) में शनिवार (3 दिसंबर) को गोलीबारी के दौरान कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट सहित एक निर्दोष शख्स की भी जान चली गई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के एक सदस्य ने ली है. जिम्मेदारी लेने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव है और लगातार पोस्ट डाल रहा है. गैंगस्टर राजू ठेहट पर सुबह सीकर के पिपराली रोड पर स्थित उसके घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें उसकी मौत हो गई. 


पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य भर में छापेमारी की जा रही है. घटना में मारे गए दूसरे व्यक्ति की पहचान ताराचंद कदवासरा के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी को एक कोचिंग सेंटर में दाखिले के लिए उस इलाके में लेकर गया था. फायरिंग में उसका चचेरा भाई भी घायल हो गया. जिस जगह पर घटना हुई, वहां कई हॉस्टल और कोचिंग सेंटर हैं. सूत्रों ने अनुसार, गैंगस्टर ठेहट का भाई भी वहां एक हॉस्टल चलाता है. 


सीसीटीवी में कैद हमलावर


एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ठेहट को तीन गोलियां लगी थीं. राज्य के शेखावाटी क्षेत्र में एक अन्य गिरोह के साथ उसकी दुश्मनी थी. सीसीटीवी कैमरों में कैद कई वीडियो फुटेज में, चारों आरोपियों को एक सड़क पर ठेहट को गोली मारते और फिर मौके से भागते हुए देखा जा सकता है. जिनमें से एक वीडियो में एक हमलावर राहगीरों को डराने के लिए हवा में भी फायरिंग करता है. 


लॉरेंस बिश्नोई के सदस्य ने ली जिम्मेदारी


राजू ठेहट हत्या के तुरंत बाद, रोहित गोदारा नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर हमले की जिम्मेदारी का दावा करते हुए कहा कि ठेहट की हत्या आनंदपाल सिंह और बलबीर बनुदा का बदला है. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है. आनंदपाल गिरोह का सदस्य बनूदा जुलाई 2014 में बीकानेर जेल में हुई गैंगवार में मारा गया था. 


ताराचंद की मौत पर भी जताया दुख


हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट के बाद रोहित गोदारा फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और ताराचंद कदवासरा की मौत पर दुख जताया. रोहित गोदारा ने लिखा कि राजू ठेहट (Raju Theth) को मारा कोई खेद नहीं, लेकिन निर्दोष ताराचंद की मौत पर दुख है. इस घटना को लेकर उनके पूरे परिवार और समाज से माफी मांगता हूं. मैं हर तरीके से इनके परिवार का सहयोग करने की कोशिश करूंगा. इनके निधन पर हमें खेद है. ठेहट के समर्थकों ने सीकर में बंद का आह्वान किया है और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Crime: गैंगवार से थर्राया राजस्थान, विपक्ष ने सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल