महाराष्ट्र: पति की हुई थी कोरोना से मौत, पत्नी मात देकर अस्पताल से घर पहुंची
पालघर में एक शख्स की पत्नी ने कोरोना से जंग जीत ली है.इस महिला के पति की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई थी.
मुंबई: भारत समेत पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रही है. कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो चुकी है. लॉकडाउन जैसे हथियार का इस्तेमाल करके भारत देश कोरोना संक्रमण को बढ़ने से काफी हद तक रोक चुका है. इस लड़ाई में कोई हार रहा है तो कोई जीत रहा है.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में शख्स एक पत्नी कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंची है. हालांकि इस महिला के पति की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. जब महिला के पति को कोरोना संक्रमण हुआ तो उसके बाद उसकी महिला भी संक्रमित पाई गई थी.
इलाज के दौरान डॉक्टर कोरोना संक्रमित महिला के पति को तो नहीं बचा सके लेकिन इस महिला ने कोरोना को मात दी. अब वह सही सलामत अपने घर पहुंच चुकी है. पालघर जिले के सफाले इलाके की रहने वाली इस महिला का वहां के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
मॉब लिंचिंग की वजह से तीन संतों की हत्या के मामले को लेकर महाराष्ट्र का पालघर जिला इस वक्त दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. पालघर में अब तक कुल 123 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं. 9 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 18 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और करीब 700 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: पाकिस्तान में लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ा, 12 हजार से ज्यादा हुए मामले
दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में कोविड-19 संबंधी उठाए गए कदमों की अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट