क्रिसमस मनाने पहाड़ पर गए, रास्ते में ही फंस गए, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा-'जाम में ही खत्म हो गई ट्रिप'
हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुताबिक शिमला में अकेले 55 हजार से अधिक वाहन आए जिससे शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही.
Manali Traffic Jam: बर्फ देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला और मनाली में होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचा दी. हालत यह रहे है कि एक ही दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहनों ने अटल सुरंग को पार किया. जिस वजह से पहाड़ों में भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया पर मीम मेकर्स ने इसी पर काफी क्रिएटिव मीम बनाकर लोगों से चुटकी ली.
इस मसले पर मजाकिया लहजे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ब्रो गुरुवार को बेंगलुरु में 2 घंटे लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गया. उसने शुक्रवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट बुक की और शनिवार को सीधे मनाली के लिए कैब लेकर निकल गया. ब्रो रविवार को मनाली में ट्रैफिक में फंसा रहा, डोंट बी लाइक ब्रो
Bro got stuck in 2 hours deadly traffic In Bengaluru on Thursday.
— POOJA DUBEY (@poojavdubey) December 24, 2023
Booked a flight to Delhi on Friday and took a cab directly to Manali on Saturday.
Bro still stuck in Deadly traffic in Manali on Sunday.
Don't be like Bro.
दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, दिल्ली के लोग मनाली जा रहे हैं और फिर मनाली में ट्रैफिक जाम में फंस जा रहे हैं. उसके बाद उनका रिएक्शन कुछ इस तरह का हो गया है.
Delhi people visiting Manali and getting stuck in traffic pic.twitter.com/RrGg60LCjQ
— Nocturnal Soul (@Mirage_gurrl) December 24, 2023
दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेंगलुरू के ट्रैफिक से बाहर निकलकर मनाली जाना और फिर वहां भी ट्रैफिक जाम में फंस जाने के बाद वहां गये लोगों का रिएक्शन कुछ इस तरह का है.
Bengaluru people visiting Manali and getting stuck in traffic pic.twitter.com/I6XDGBhVso
— Sagar (@sagarcasm) December 24, 2023
राज्य की राजधानी शिमला में क्रिसमस से लेकर नए साल तक होने वाले कार्निवल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है. सूफियाना संगीत, कव्वाली और संगीत समूहों का प्रदर्शन और नाटक आकर्षण का केंद्र हैं. हालांकि शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए.