Manali Traffic Jam: बर्फ देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला और मनाली में होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचा दी. हालत यह रहे है कि एक ही दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहनों ने अटल सुरंग को पार किया. जिस वजह से पहाड़ों में भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया पर मीम मेकर्स ने इसी पर काफी क्रिएटिव मीम बनाकर लोगों से चुटकी ली.
इस मसले पर मजाकिया लहजे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ब्रो गुरुवार को बेंगलुरु में 2 घंटे लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गया. उसने शुक्रवार को दिल्ली के लिए फ्लाइट बुक की और शनिवार को सीधे मनाली के लिए कैब लेकर निकल गया. ब्रो रविवार को मनाली में ट्रैफिक में फंसा रहा, डोंट बी लाइक ब्रो
दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, दिल्ली के लोग मनाली जा रहे हैं और फिर मनाली में ट्रैफिक जाम में फंस जा रहे हैं. उसके बाद उनका रिएक्शन कुछ इस तरह का हो गया है.
दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेंगलुरू के ट्रैफिक से बाहर निकलकर मनाली जाना और फिर वहां भी ट्रैफिक जाम में फंस जाने के बाद वहां गये लोगों का रिएक्शन कुछ इस तरह का है.
राज्य की राजधानी शिमला में क्रिसमस से लेकर नए साल तक होने वाले कार्निवल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है. सूफियाना संगीत, कव्वाली और संगीत समूहों का प्रदर्शन और नाटक आकर्षण का केंद्र हैं. हालांकि शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए.