Kangna Ranaut On CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले कुल्लू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंडी से बीजेपी उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जब मैं योगी जी (योगी आदित्यनाथ) से नहीं मिली थी, तो मुझे लगता था कि वह एक सख्त व्यक्ति होंगे, क्योंकि वह यूपी के माफियाओं के खिलाफ सख्त हैं."
'सीएम योगी अपराधियों के लिए महाकाल हैं'
रैली को संबोधित करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा, "आपको यह जानकर खुशी होगी कि उन्होंने मुझे अपनी छोटी बहन कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं क्षत्रिय हूं इसलिए हमारा खून एक है. वह अपराधियों और माफियाओं के लिए तो महाकाल हैं, लेकिन सभ्य लोगों, बहनों-बेटियों के लिए पालनहार हैं. मैंने उनसे यहां आने के लिए कहा तो उन्होंने हां में सिर हिलाया."
कंगना की रैला में पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (30 मई) को कुल्लू के ढालपुर मैदान में मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान यूपी के सीएम ने कहा कि कंगना रनौत में मीराबाई की भक्ति, विरोधियों से जूझने के लिए महारानी लक्ष्मी बाई की तरह शौर्य का भाव है.
रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देवभूमि हिमाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता ने भी तय कर लिया है कि फिर एक रामभक्त ही बैठेगा, दिल्ली के सिंहासन पर. पूरे देश की तरह कुल्लू वासियों समेत मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भी बीजेपी और मोदी जी के साथ है."