नई दिल्ली: दावा किया गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के अंदर बने चैपल (चर्च) के गेट पर आज कुछ अराजक तत्वों ने 'मंदिर यहीं बनेगा' लिख दिया. लेकिन इस मामले को पुलिस ने अफवाह बताया है और इसे खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
इस बारे में आज छात्र यूनियन के अध्यक्ष साई आशिर्वाद ने बताया था कि 'मंदिर यहीं बनेगा' स्टीफेंस कॉलेज के अंदर बने चैपल (चर्च) के गेट पर लिखा गया था. वहीं, चर्च गेट के पीछे बने ‘क्रास’ पर ओम भी बनाया गया, जिसके पीछे लिखा था, ‘’मैं नरक में जा रहा हूं.’’ उन्होंने बताया कि अब ये संदेश मिटा दिए गए हैं.
दिल्ली: हुमायूंपुर में मकबरे को मंदिर में बदलने पर विवाद, केजरीवाल सरकार ने मांगी रिपोर्ट
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के चलते कॉलेज में इन दिनों रेगुलर कक्षाएं नहीं चल रही हैं. सिर्फ प्रैक्टिकल देने वाले छात्र ही कॉलेज आ रहे हैं.
वहीं, दिल्ली में दो दिन पहले सफदरजंग एंक्लेव इलाके में स्थित हुमायूंपुर गांव में एक तुगलक कालीन गुंबदनुमा मकबरे को भगवा और सफेद रंग से रंग दिया गया था. यह मकबरा दिल्ली पर्यटन विभाग के स्मारकों में शामिल है.
सफदरजंग एनक्लेव रिहाइशी इलाका माना जाता है. इसके बीच में कथित तौर पर तुगलक शासनकाल में बने मकबरे रो मार्च में सफेद और भगवा रंग से रंग दिया गया और मंदिर रख दी गई. दिल्ली सरकार ने इस मकबरे को स्मारक का दर्जा दिया था. पुरातत्व विभाग के सिटिजन चार्टर के मुताबिक, किसी स्मारक की मूल संरचना में बदलाव नहीं किया जा सकता है. रंगाई नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में फर्जी पैथोलॉजी लैब का भंडाफोड़, बगैर सैंपल जांचे हजारों को दे चुके थे रिपोर्ट
एक्सक्लूसिव: 8000 फीट की ऊंचाई से अचानक 1640 फीट पर आ गया था राहुल गांधी का विमान!
PM मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद INC सिर्फ PPP रह जाएगी
दिल्ली: सेंट स्टीफंस कॉलेज के चर्च के गेट पर लिखा ‘मंदिर यहीं बनेगा’, पुलिस ने किया खारिज
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 May 2018 04:40 PM (IST)
दिल्ली में दो दिन पहले सफदरजंग एंक्लेव इलाके में स्थित हुमायूंपुर गांव में एक तुगलक कालीन गुंबदनुमा मकबरे को भगवा और सफेद रंग से रंग दिया गया था.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -