भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बधवार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या का आरोप बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता मनीष बैरागी पर लगा है. बताया जा रहा है कि मनीष बैरागी मृतक बीजेपी नेता का करीबी भी थी.


हत्या के पीछे वजह जमीन के पट्टे के विवाद में बीजेपी नेता की हत्या हुई है. आरोप मनीष वैरागी नाम के शख्स पर लगा है. जानकारी के मुताबिक कल वारदात को अंजाम देने से पहले बैरागी और बधवार की मुलाकात बीजेपी नेता लेकेंद्र यादव की दुकान पर हुई थी. यहां बैरागी ने बधवार से जय श्रीराम कहा. इसके बाद दोनों ने के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई.


इसके बाद मनीष बैरागी ने जेब से पिस्तौल निकालकर बधवार को गोली मार दी. गोली मारने के बाद मनीश बैरागी अपनी बुलेट मोटर साइकिल हादसे वाली जगह पर छोड़ भाग गया. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.


य़ह भी देखें