मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बर्बर गैंगरेप की शिकार बनी सात साल की छात्रा की हालत में काफी सुधार हुआ है. धीरे-धीरे उसके मन में बैठा डर कम हो रहा है. पीड़िता अपने मां-पिता और इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात कर रही है. एक डॉक्टर ने कहा कि पीड़ित बच्ची अपनी पसंद-नापंसद को लेकर बातें कर रही हैं.


बच्ची की काउंसिलिंग कर रही मनोचिकित्सक (साइकोलॉजिस्ट) स्वाति प्रसाद ने बताया, "बच्ची उन चीजों के बारे में बात कर रही है, जो उसे पसंद हैं. मसलन-उसका पसंदीदा खेल, पसंदीदा खाना और पसंदीदा टीवी सीरियल आदि. ये सकारात्मक संकेत हैं जो बताते हैं कि वह सदमे से उबर रही है. धीरे-धीरे उसकी मानसिक स्थिति और मजबूत होगी. उसे जल्द ही आईसीयू से बाहर लाया जाएगा."


पीड़िता का इलाज इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में चल रहा है और वह 27 जून की रात से भर्ती है. उसे सदमे से उबारने के लिए मनोचिकित्सकों की मदद ली जा रही है. साथ ही मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बच्ची के बेहतर इलाज के लिये मुंबई के वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन रवि रामाद्वार को इंदौर बुलाया है.


मंदसौर रेप कांड: बच्ची ने हालत में सुधार के बाद खाया बिस्कुट, पिता बोले- मुआवजा नहीं, फांसी चाहिए


एमवायएच के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि शरीर के अलग-अलग अंगों में गंभीर चोट थी. जिसकी वजह से तीन दिन पहले उसकी सर्जरी की गयी थी और अब उसके घाव भर रहे हैं. उन्होंने बताया, "बच्ची के इलाज के दौरान हम मनोचिकित्सकों की मदद भी ले रहे हैं, ताकि वह रेप के सदमे से जल्द से जल्द उबर सके." उन्होंने कहा, "वारदात के बाद बच्ची स्तब्ध और बेहद डरी हुई थी. लेकिन अब उसके चेहरे पर पहले के मुकाबले कम डर दिखायी दे रहा है."


मंदसौर और राजनीति
मंदसौर में हुई गैंगरेप की घटना पर राजनीति भी खूब हो रही है. जहां विपक्ष कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. कल ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन एमवायएच अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह देश की बेटी है. केस की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगी.


इससे पहले कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर गैंगरेप पीड़िता के प्रति सहानुभूति दिखाई थी. मार्च का नेतृत्व कर रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था बीजेपी के शासनकाल में आज मध्य प्रदेश रेप कैपिटल बन चुका है. मंदसौर में हुई गैंगरेप की वारदात के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है.


मंदसौर गैंगरेप पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, कहा- इन राक्षसों को कड़ी सजा दो