Exclusive: 'वरुण का इंटेलिजेंस लेवल...', राहुल गांधी से बेटे की तुलना पर क्या बोलीं मेनका गांधी
Maneka Gandhi On Varun Gandhi: सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने वरुण गांधी और राहुल गांधी की तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.'
Maneka Gandhi On Rahul Gandhi: यूपी की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी और भतीजे राहुल गांधी की तुलना पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का इंटेलिजेंस लेवल हाई है.
मेनका गांधी से सवाल किया गया कि चर्चा होती है कि वरुण गांधी में इंटेलिजेंस लेवल है. ऐसे में राहुल गांधी के पास जो जगह है वो अगर वरुण गांधी के पास होती तो क्या होता? इसके जवाब में मेनका गांधी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''ये अगर-मगर में क्यों पड़ना है. वरुण गांधी का इंटेलिजेंस लेवल हाई है, लेकिन किस्मत भी तो एक चीज होती है. ऐसे में जो भी है वो ठीक ही है.''
उन्होंने आगे दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलेगा.
मेनका गांधी ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?
मेनका गांधी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के महिलाओं के खाते में खटाखट पैसे जाने वाले बयान पर कहा कि पैसा कहां से आएगा. इसे हम लोग शेखचिल्ली कहते हैं. हाल ही पीएम मोदी ने भी खटाखट वाले बयान पर तंज कसा था.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ''चार जून के बाद इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा खटाखट खटाखट. हार के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट. शहजादे चाहे लखनऊ या दिल्ली वाले हों, ये शहजादे गर्मी की छुट्टी पर विदेश निकल जाएंगे 'खटाखट खटाखट.''
उन्होंने आगे कहा कि अमेठी की तरह राहुल गांधी रायबरेली से भी भाग जाएंगे, क्योंकि देश के लोग हमारे साथ हैं. चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 272, 303, 370 या 400 पार? बीजेपी को 2024 चुनाव में प्रशांत किशोर दे रहे कितनी
'