मंगलुरु: बस में अलग जाति की महिला के साथ यात्रा करने पर युवक के साथ मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार
मंगलुरू से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक युवक के साथ महज इस बात पर मारपीट की गई क्योंकि वह बस में अलग जाति की महिला के साथ सफर कर रहा था. वहीं घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मंगलुरु से बेंगलुरू जा रही एक बस में यात्रा कर रहे अंतरजातीय जोड़े पर कथित हमले के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को मंगलुरु पुलिस ने ये जानकारी दी . वहीं पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने बताया कि चार लोगों की गिरफ्तारी पंपवेल के पास एक समूह के लोगों द्वारा किए गए हमले से संबंधित मामले में हुई है.
अगल जाति के महिला के साथ यात्रा करने पर युवक के साथ हुई मारपीट
मंगलुरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान बालचंद्र (28), धनुष भंडारी (25), जयप्रशांत (27) और अनिल कुमार (38) के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार की रात एक 24 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की गई थी. उसे एक अलग जाति की महिला के साथ बस में यात्रा करने पर पीटा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने उस पर धारधार हथियार से वार भी किया था.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को सलाखो के पीछे भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद से युवक और युवती काफी भयभीत हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: AIIMS डायरेक्टर से जानिए- क्यों सभी लोगों को एक साथ वैक्सीन नहीं दी जा सकती?
असम: पीएम मोदी बोले- जनता के प्यार-आशीर्वाद के आधार पर कहता हूं- NDA की सरकार बनना तय