नई दिल्ली : यूपी में हार के बाद कांग्रेस के अंदर अलग-अलग सुर बाहर आने लगे हैं. कोई कह रहा है कि सुधार के लिए अब देर हो गई तो कोई अपने ही नेताओं पर निशाना साध रहा है. संगठन में परिवर्तन की बात खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कह चुके हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है.


यह भी पढ़ें : दिन में मंत्रालय देखेंगे, रात को 'कॉमेडी शो' करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना चाहिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि मुझको बड़ा आश्चर्य़ होगा कि अगर पार्टी में कोई होगा जो राहुल गांधी के सामने खड़ा होगा और जीतेगा. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि राहुल गांधी जी ही सोनिया गांधी के विकल्प हैं.

देखें वीडियो : 



साल 2019 में कांग्रेस अकेले दम पर मोदी को नहीं हरा पाएगी : अय्यर

इससे पहले यूपी में मिली बीजेपी की बड़ी विजय पर मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि साल 2019 में कांग्रेस अकेले दम पर मोदी को नहीं हरा पाएगी. अय्यर ने कहा, “बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें 2019 नहीं, बल्कि 2024 के बारे में सोचना चाहिए.”