(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मणिशंकर अय्यर ने BJP पर साधा निशाना, कश्मीर जा रहे केंद्रीय मंत्रियों को बताया 'कायर'
मणिशंकर अय्यर ने BJP पर निशाना साधते हुए कश्मीर जा रहे केंद्रीय मंत्रियों को 'कायर' बताया है.
नई दिल्ली: मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. केरल के मल्लपुरम में उन्होंने कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को देशद्रोही करार दिया है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये सब ग़द्दार हैं. ये जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं, अगर वे होते तो कई साल पहले से चुने गए होते.'' उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ''जम्मू-कश्मीर में कितने चुनाव हुए हैं? इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो जनता द्वारा चुने गए हैं, लेकिन अब उन्हें धोखा दे रहे हैं. ये कहते हैं कि 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेज रहे हैं, लेकिन इन कायरों को देखिए, असल में 31 को जम्मू और केवल पांच को कश्मीर भेजा जा रहा है.''
बता दें कि इससे पहले वह हाल में ही शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों का स,मर्थन करने के लिए गए थे. वहां उन्होंने एक ऐसा बयान दिया था जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उनकी जमकर आलोचना की थी. शाहीन बाग में अय्यर ने कहा था, ''जो भी कुर्बानी देनी हो, उसमें मैं भी शामिल होने के लिए तैयार हूं. अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का?'' खतरनाक खेल है NPR, राज्यों को सावधानी बरतनी चाहिए- ममता बनर्जी असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस नेता पर निशाना, पूछा- बताओ कहां है मेरी दूसरी पत्नी?Mani Shankar Aiyar: How many elections we've had in J&K? Some of these people are those who were elected&have now decided to betray the cause for which they stood. They are sending 36 union ministers to J&K, look at these cowards, 31 are going to Jammu & only 5 to Kashmir. (20.1) https://t.co/J29nhx4TUc
— ANI (@ANI) January 20, 2020