Mani Shankar Aiyar: बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के मुद्दे पर अब भारत में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर ने इस मुद्दे का जिक्र करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मणिशंकर अय्यर ने चुनावी निष्पक्षता का मुद्दा उठाया जिस पर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. 


कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'बांग्लादेश की तरह ही भारत में भी लोगों के मनों में चुनाव को लेकर शक आने लगे हैं. वहां तो वो उभर गए हैं लेकिन यहां अभी वो शुरू हो गए हैं. तो जो सबक हमें सीखना है वो ये है कि विकसित भारत बनाना एक चीज है लेकिन वो आजाद भारत होगा क्या.' इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात होने लगे हैं. 


गिरिराज सिंह ने साधा निशाना


बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा, 'लगता है कि राहुल गांधी को भारत से महत्व ही नहीं रह गया है. वो चाहते हैं कि भारत में गृहयुद्ध हो. पहले उन्होंने सलमान खुर्शीद को छोड़ा और फिर अब मणिशंकर अय्यर को. ये सारे लोग मिलकर भारत में भड़काने का काम कर रहे हैं.'


क्या बोले बीजेपी सांसद अजय भट्ट?


वहीं बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा, 'इनके नेता कुछ और बात करते हैं जबकि सीनियर नेता कुछ और बात कर रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे उच्च स्तर के लोकतंत्र का देश है. कांग्रेस नेता ऐसे बयान देकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत की जनता एकजुट है.'


क्या बोले थे सज्जन वर्मा?


कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने एक रैली में कहा, 'पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री आवास में घुसी, फिर बांग्लादेश में ऐसा देखने को मिला और अब भारत नंबर है. याद रखना नरेंद्र मोदी जी कि ये जनता जो अभी सड़कों पर है एक दिन तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुसकर कब्जा कर लेगी. 


ये भी पढ़ें: मोहम्मद युनूस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, PM मोदी ने दी बधाई, बोले- 'हिंदुओं की सुरक्षा...'