Mani Shankar Aiyar on Sheikh Hasina: पूर्व राजनयिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना को भारत में तब तक रहने दिया जाना चाहिए, जब तक वह खुद चाहें.


शनिवार (11 जनवरी 2025) को 16 वें एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि शेख हसीना ने भारत के लिए बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि उन्हें भारत में शरण दी गई है. जब तक वह चाहें, हमें उनका मेजबान बने रहना चाहिए, भले ही यह उनके पूरे जीवन के लिए क्यों न हो."


अय्यर ने यह भी बताया कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पिछले महीने ढाका का दौरा किया और वहां अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ भारत को वार्ता जारी रखनी चाहिए और मंत्रिस्तरीय संपर्क स्थापित करना चाहिए.


बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों पर अय्यर की राय


बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अय्यर ने कहा कि यह सच है कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उन्होंने इसे राजनीतिक संघर्ष का नतीजा बताया और कहा कि अधिकांश हमले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि अल्पसंख्यक हसीना के समर्थक हैं.


शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त से भारत में हैं. छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों के बाद हसीना को देश छोड़ना पड़ा था, जिससे उनकी 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी.


भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अय्यर का नजरिया


मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी भी भारतीयों की तरह ही हैं, लेकिन विभाजन की त्रासदी ने उन्हें अलग कर दिया. उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "एक तमिल के रूप में मुझमें और एक पंजाबी के रूप में मेरी पत्नी में, उनकी और एक पाकिस्तानी पंजाबी के बीच बहुत कम अंतर है."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए अय्यर ने कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस रखती है, लेकिन पाकिस्तान के साथ बातचीत का साहस नहीं दिखा पाती.


पाकिस्तान और आतंकवाद पर बयान


अय्यर ने पाकिस्तान को आतंकवाद का शिकार और आतंकवाद फैलाने वाला देश दोनों बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सोचा था कि अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में लाकर फायदा उठाएंगे, लेकिन आज तालिबान उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है.


अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान को दुश्मन मानकर चलना भारत के लिए आत्मघाती होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को पाकिस्तान से संवाद शुरू करना चाहिए, जैसा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कश्मीर मुद्दे पर किया गया था.


ये भी पढ़ें:


अंडरवाटर ड्रोन, AI कैमरे और एनएसजी कमांडो... महाकुंभ की सुरक्षा ऐसी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर