'संसद में गलत बयान', कांग्रेस ने पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर पर लगाया आरोप, ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
Parliament Session: कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान का भी विरोध किया है. जिसमें उनका कहना था कि कांग्रेस का वोट शेयर उन 16 राज्यों में कम हुआ है, जहां उसने अकेले चुनाव लड़ा.
Parliament Session: कांग्रेस ने गुरुवार (04 जुलाई) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखकर लिखी, जिसमें आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में गलत और भ्रामक बयान दिए हैं. दरअसल, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने स्पीकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि निर्देश 115(1) के प्रावधानों को लागू किया जाए. साथ ही इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा के नियम 115(1) के तहत, कोई भी सांसद जो किसी अन्य सांसद के दिए गए बयान में किसी अशुद्धि को उजागर करना चाहता है, उसे संसद में मामला उठाने से पहले स्पीकर को पत्र लिखना होगा. पीएम मोदी पर मंगलवार को लोकसभा में दिए गए अपने भाषण में आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 8,500 रुपये प्रति माह देने का झूठा वादा किया था. वहीं, सांसद मणिकम टैगोर ने लिखा, “ये एक वादा था जिसे जीत और सरकार बनने पर पूरा किया जाना था."
कांग्रेस ने पीएम मोदी के वोट शेयर वाले बयान पर जताया विरोध
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान का भी विरोध किया है. उनका कहना है कि "कांग्रेस का वोट शेयर उन 16 राज्यों में कम हुआ है, जहां उसने अकेले चुनाव लड़ा था. यह तथ्यात्मक रूप से गलत है." वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना आदि में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है.
प्रधानमंत्री के बयान को कांग्रेस ने बताया “बेहद भ्रामक”
विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस बयान को “बेहद भ्रामक” बताते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में सेना के लिए कोई बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं कराई गई थी. कांग्रेस ने पत्र में लिखा कि जैकेट की कमी थी, ऐसा नहीं है कि जैकेट नहीं थीं. यहां तक कि मुंबई हमलों के दौरान पुलिस के पास भी बुलेट प्रूफ जैकेट थीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सेना को लड़ाकू विमान नहीं दिए. पार्टी ने पत्र में कहा, यह भ्रामक है. कांग्रेस के समय में मिग 29, जगुआर, मिराज 2000 और सुखोई एसयू 30 थे.
अनुराग ठाकुर के दावे में हैं “तथ्यात्मक अशुद्धि”
वहीं, लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के 1 जुलाई के भाषण में कथित अशुद्धियों की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि हमीरपुर के सांसद ने दावा किया कि जब पार्टी देश में शासन कर रही थी, तब सेना को हथियार और लड़ाकू विमान नहीं दिए गए थे, कांग्रेस ने कहा कि हमारे पास जगुआर, मिग 29, एसयू-30, मिराज 2000 थे. हमारे पास परमाणु बम, अग्नि, पृथ्वी, आकाश, नाग, त्रिशूल और बाद में ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें थीं.
कांग्रेस ने आगे कहा कि अनुराग ठाकुर के इस दावे में “तथ्यात्मक अशुद्धि” है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. कांग्रेस ने उनके इस दावे का भी खंडन किया कि प्रधानमंत्री ने एक भी छुट्टी नहीं ली है और पूछा कि चुनाव प्रचार के लिए किस श्रेणी की छुट्टी ली जाती है?
ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आएगा अमृतपाल सिंह, मिल गया रिलीज ऑर्डर