Manik Saha Oath: त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मणिक साहा ने रविवार को शपथ ले ली है. उन्हें राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण राय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. बता दें कि, बीते दिन बिप्लब देब के राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंपे जाने के तुरंत बाद भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष साहा को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर एक बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था. 


मणिक साहा त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा सांसद भी हैं. पार्टी ने चुनावों से ठीक एक साल पहले उन पर भरोसा जताते हुए ये अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से त्रिपुरा में बीजेपी नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी था, साथ ही इसके पीछे की वजह बिप्लब देब को बताया जा रहा था. 


आलाकमान से मुलाकात के बाद बिप्लब देब का इस्तीफा 
इससे पहले शुक्रवार 13 मई को बिप्लब देब ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के ठीक 24 घंटे बाद 14 मई को उन्होंने राज्यपाल के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देब ने ये साफ कर दिया कि आलाकमान के कहने पर ही उन्होंने ये फैसला लिया है. 


इस्तीफा देने के बाद क्या बोले बिप्लब देब?
बिप्लब देब ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘‘पार्टी सबसे ऊपर है. मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. मुझे लगता है कि जो जिम्मेदारी दी गई, उसके साथ मैंने न्याय किया फिर चाहे राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष का पद हो या त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी. मैंने त्रिपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कार्य किया और सुनिश्चित किया कि राज्य के लोगों के लिए शांति हो.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘साल 2023 में चुनाव आ रहा है और पार्टी चाहती है कि जिम्मेदार संयोजक यहां प्रभार संभाले. सरकार तभी बन सकती है जब संगठन मजबूत हो.’’


बीजेपी ने बुलाई थी बैठक
बिप्लब देब ने इस्तीफा के बाद बीते दिन शाम को बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी जनरल सेक विनोद तावड़े केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में साहा के नाम पर मुहर लगाई गई. बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद कई नामों की चर्चा चल रही थी, जिनमें मणिक साहा का नाम भी शामिल था. आखिरकार तमाम नेताओं ने साहा को ही विधायक दल का नेता चुना.  


ये भी पढ़ें- 


Biplab Deb Resign: त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बदलकर बीजेपी ने एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति दोहरायी 


Watch: जीत की खुशी में शख्स ने महिला को गोद में उठाया, फिर खाने पड़े चांटे, वीडियो वायरल