Assam Rifles Action: मणिपुर में फिर भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी हुई है. सुरक्षा बलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर मणिपुर के थौबल जिले में तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद किए. असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान में एक 9 मिमी पिस्तौल, 8 ग्रेनेड, 1 रेडियो सेट, गोला-बारूद के कई जीवित राउंड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए.
दो इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियान
सुरक्षा बलों की ओर से मिली जानकारी में बताया गया कि असम राइफल्स की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दो जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. मणिपुर के थौबल जिले के सामान्य क्षेत्र कामू रिज और नोंगपोक सेकमाई में 2 अलग-अलग ऑपरेशंस में मणिपुर पुलिस के साथ असम राइफल्स को ये बड़ी सफलता मिली.
इस बीच, जिले के नोंगपोक सेकमाई इलाके में एक अन्य ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 3 लॉन्चर राइफल ग्रेनेड और गोला बारूद के कई राउंड बरामद किए. असम राइफल्स ने प्रेस रिलीज में बताया कि बाद में जब्त हथियार और गोला-बारूद को थौबल पुलिस को सौंप दिया गया.
उग्रवादी को पकड़ने के लिए शुरू किया गया था ऑपरेशन
ऐसा बताया गया कि हथियारों की यह बरामदगी तब हुई जब असम राइफल्स, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से इम्फाल पूर्वी जिले के सॉओमबुंग इलाके में उग्रवादी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था. खुफिया सूचना मिली थी कि वह इलाके में मौजूद था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया, जिसकी पहचान बाद में मणिपुर के सेनापति जिले के लेइकोइचिंग गांव के एसएस कैप्टन शाइनिंगसन चिलहांग के रूप में हुई. उसके बारे में फिलहाल विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.