इम्फाल: मणिपुर विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज दोपहर तीन बजे खत्म हो गया. 60 सीटों वाली विधानसभा में दूसरे चरण में 22 सीटों पर आठ मार्च को चुनाव होना है.
दूसरे चरण में कुल 98 उम्मीदवार हैं मैदान में
दूसरे चरण में कुल 98 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में थाउबल, उखरूल, चंदेल, तामेंगलांग और सेनापति जिलों में चुनाव होना है. इस चरण में पूर्वोत्तर के इस राज्य की राजनीति में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, उपमुख्यमंत्री गाईखांगम और मानवाधिकार कार्यकर्ता से नेता बनीं इरोम शर्मिला सहित लगभग सभी बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होना है.
पहली बार चुनावी मैदान में हैं इरोम शर्मिला
राज्य से अफ्सपा हटाने के लिए करीब 16 सालों तक अनशन करने वाली इरोम शर्मिला पहली बार चुनावी मैदान में हैं. इरोम थाउबल विधानसभा क्षेत्र से इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती
इस बार का चुनाव 15 सालों से सत्ता पर काबिज कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. खराब सेहत की वजह से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बार चुनाव प्रचार नहीं किया है. कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कंधों पर था. जिन्होंने यहां 28 फरवरी को रैली को संबोधित किया था. बीजेपी की तरफ से 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचार किया था.
पहले चरण में चार मार्च को 38 सीटों पर चुनाव हुए थे. जिसमें 84 फीसदी मतदान हुआ था. मतगणना 11 मार्च को होगी.