Manipur BJP MLA On Amit Shah: मणिपुर के बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री के दामाद राजकुमार इमो सिंह ने सोमवार (2 अगस्त) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मणिपुर से केंद्रीय बलों को वापस बुलाने की मांग की. बीजेपी विधायक का आरोप है ज्यादातर सुरक्षा बल मूकदर्शक के रूप में मौजूद रहते हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक राजकुमार इमो सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री के लिखे एक पत्र में केंद्र से अनुरोध किया कि यदि वे सोमवार को जारी हिंसा को प्रभावी ढंग से रोकने में असमर्थ हैं, तो राज्य से केंद्रीय बलों को वापस बुला लें. 


मणिपुर के हालातों से निपटने के लिए राज्य सुरक्षा कर्मियों को केंद्र सौंपे कमान


बीजेपी विधायक राजकुमार इमों सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास में केंद्र को राज्य सुरक्षा कर्मियों को कार्यभार संभालने की अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने लिखा, "मणिपुर में लगभग 60,000 केंद्रीय बलों की मौजूदगी शांति स्थापित नहीं कर पा रही है, इसलिए ऐसे बलों को हटाना बेहतर है. जो ज्यादातर मूकदर्शक के रूप में मौजूद रहते हैं.


असम राइफल नहीं कर रही थी सहयोग- BJP विधायक


हाल ही में राज्य सरकार और जनता के साथ सहयोग न करने के कारण असम राइफल्स की कुछ यूनिटों को वापस बुला लिया गया है. जिसको लेकर बीजेपी विधायक राजकुमार इमों सिंह कहा, "हम असम राइफल्स की कुछ इकाइयों को हटाने की कार्रवाई से प्रसन्न हैं, जो राज्य सरकार और जनता के साथ सहयोग नहीं कर रही थीं, लेकिन अगर इन और अन्य केंद्रीय बलों की मौजूदगी हिंसा को नहीं रोक सकती है, तो उन्हें हटाना और राज्य बलों को कमान संभालने और शांति लाने देना बेहतर है.


राज्य सरकार को यूनिफाइड कमांड अथॉरिटी ट्रांसफर करने का रखा प्रस्ताव


विधायक राजकुमार इमों सिंह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को यूनिफाइड कमांड अथॉरिटी ट्रांसफर करने का भी प्रस्ताव रखा है. उन्होंने हिंसा को रोकने में मौजूदा व्यवस्था को अप्रभावी बताते हुए इसकी आलोचना की और तर्क दिया कि शांति बहाल करने के लिए यह ट्रांसफर महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार को यूनिफाइड कमांड को सीएम के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सौंपना चाहिए और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए कानून द्वारा तय प्रक्रियाओं के अनुसार काम करने देना होगा.


उग्रवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की


अपने पत्र में राजकुमार इमों सिंह ने केंद्र सरकार से उन उग्रवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया है, जिन्होंने संचालन निलंबन (एसओओ) समझौते के बुनियादी नियमों का उल्लंघन किया है. सिंह ने कहा कि ये समूह राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं.  उन्होंने शाह से उनके साथ एसओओ समझौते रद्द करने का आग्रह किया.


हथियारों और गोला-बारूद की फंडिंग की जांच करें केंद्र सरकार


इसके अलावा, बीजेपी विधायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह हथियारों और गोला-बारूद की फंडिंग और आपूर्ति की जांच करें. उन्होंने कहा कि, एक मात्र जातीय संघर्ष इतने लंबे समय तक नहीं चलना चाहिए, लेकिन अवैध हथियारों और गोला-बारूद के समर्थन और आपूर्ति के कारण यह लगभग डेढ़ साल से जारी है.


यह भी पढ़ें: ED Raid on Amanatullah Khan LIVE: अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी घर पर रेड