एक्सप्लोरर
Advertisement
मणिपुरः सीएम बीरेन सिंह का ऐलान, प्रदेश लौटने पर आइसोलेशन में नहीं जाने वालों को भेजा जाएगा जेल
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों से न घबराने की अपील की है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से राज्य लौट रहे लोगों को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहना होगा और ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा. सिंह ने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत सजा दी जाएगी.
उन्होंने शुक्रवार को रिपोर्ट्स को बताया, ‘‘यह बहुत गंभीर मामला है. लौट रहे जो लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेज दिया जाएगा.’’
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो होगा होम क्वारंटीन
उन्होंने कहा कि विदेशों और देश के अन्य राज्यों से लौट रहे जो लोग जांच रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित नहीं पाए जाएंगे, उन्हें उनके घर में क्वारंटीन में रहने की अनुमति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता इस बीमारी को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकना है.’’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए घर में आइसोलेशन में रहना संभव नहीं है, उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा.
'संक्रमण की बढ़ती संख्या से घबराएं नहीं लोग'
सिंह ने लोगों से अपील की कि वे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या में हाल में बढ़ोतरी से घबराए नहीं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 लोगों का इस समय इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हालात काबू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने कहा कि सरकारी आरआईएमएस और जेएनआईएमस अस्पतालों की प्रयोगशालाओं में हर रोज 200 से 300 सैंपल की जांच की जा रही है और रोजाना 700 से 800 सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर ICMR ने अपनी एडवाइजरी में किया संशोधन, जानिए कौन कर सकता है इस्तेमाल
अमेरिकी रक्षा विभाग के लीक दस्तावेज से खुलासा- 2021 की गर्मी तक नहीं जाएगा कोरोना, वैक्सीन की उम्मीद भी नहीं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion