Manipur CM N Biren Singh: मणिपुर में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार एक्शन मोड में है. मणिपुर सरकार ने राज्य में कुल 5457 अवैध अप्रवासियों का पता लगाया है. इस बात की जानकारी खुद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है. 


सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया कि 5,457 अवैध प्रवासियों का पता चला है, उनमें से 5,173 का बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा किया गया है. सरकार ने 7 मई, 2024 तक मणिपुर के कामजोंग जिले में कुल 5457 अवैध प्रवासियों का पता लगाया है और उनके निर्वासन की प्रक्रिया चल रही है.


सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी


मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बताया कि हम उन सभी अवैध प्रवासियों को मानवीय सहायता दे रहे हैं, जिनके बारे में अभी तक पता चला है. एक चिंताजनक स्थिति होने के बावजूद हम इसे पूरी संवेदनशीलता के साथ संभाल रहे है.






मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बीते दिनों ही राज्य में अवैध अप्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई थी. सीएम ने दावा किया था कि मणिपुर के कई गांवों की जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई और यहां के गांवों का भी अप्राकृतिक रुप से विकास हुआ है, जो राज्य के लिए चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि साल 2006 से अब तक म्यांमार से अवैध प्रवासियों के पलायन के कारण कई नए गांवों के बारे में पता चला. इससे देश में बड़ा परिवर्तन हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Illegal Immigration: मणिपुर में अवैध घुसपैठियों ने बनाए 'किले'! 18 साल में 996 गांवों के बदले हालात, CM बीरेन ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़ें