इम्फालः मणिुपर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राजनीतिक संकट को दूर करते हुए असंतुष्ट सहयोगी के साथ तालमेल बिठाने के बाद मंत्रियों के लिए फिर से विभागों का आवंटन किया है. मुख्यमंत्री ने अपने अधीन रहे कुछ विभागों को उप मुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह को सौंप दिया है. पिछले महीने राज्य सरकार की सहयोगी एनपीपी के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सरकार संकट में आ गई थी.


उप-मुख्यमंत्री को 3 नए विभाग


मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से आने वाले उप मुख्यमंत्री को वित्त, विज्ञान एवं तकनीक और अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.


वहीं, गृह, कार्मिक, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग, सतर्कता, परिवहन, लघु सिंचाई, पर्यटन और अल्पसंख्यक मामलों का प्रभार मुख्यमंत्री के अधीन रहेगा. रविवार देर रात जारी बयान के मुताबिक, इन विभागों के अलावा ऐसे विभाग जोकि आवंटित नहीं किए गए उनका प्रभार भी मुख्यमंत्री के पास रहेगा.


सीएम ने की थी  डिप्टी सीएम की आलोचना


राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में उस समय संकट का दौर शुरू हुआ, जब मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री की आलोचना की और उनके दो प्रमुख विभागों का प्रभार वापस ले लिया. इसके परिणामस्वरूप पिछले महीने एनपीपी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.


वापसी करने वाले बाकी तीन मंत्रियों के पास वही विभाग रहेंगे जोकि इस्तीफा देने से पहले उनके पास थे.


ये भी पढ़ें

चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- क्या प्रधानमंत्री अब सर्वदलीय बैठक वाला बयान वापस लेंगे और माफी मांगेंगे

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 7 लाख के पार, 1 करोड़ से अधिक की हुई जांच