मणिपुर: कांग्रेस ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, 10 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान मौजूद रहने को कहा
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अगर कोई विधायक व्हिप का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![मणिपुर: कांग्रेस ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, 10 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान मौजूद रहने को कहा Manipur Congress issues whip to its MLAs, asked to be present during Assembly session on August 10 मणिपुर: कांग्रेस ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, 10 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान मौजूद रहने को कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/06023051/congress-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इम्फाल: मणिपुर में कांग्रेस ने अपने 24 विधायकों को 10 अगस्त को एक दिवसीय विधानसभा सत्र में शामिल होने और बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करने के लिए व्हिप जारी किया है. कांग्रेस विधायकों ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है.
वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक के. गोविंदास ने बुधवार को बताया कि पार्टी विधायकों को 10 अगस्त को सदन में चर्चा और मतदान के लिए उपस्थित रहने के लिहाज से तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है.
के गोविंददास ने कहा कि अगर कोई विधायक पार्टी व्हिप का उल्लंघन करता है तो उसे भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची के पैराग्राफ 2 (1) (बी) के तहत मणिपुर विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाएगा.
मणिपुर में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 60 सीटों में से कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और वह सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.
इन सदस्यों में से टी श्यामकुमार को बीजेपी में शामिल होने के बाद दलबदल रोधी कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही में कांग्रेस के तीन और विधायकों के बीरेन सिंह, वाई सूरचंद्र सिंह तथा एस बीरा सिंह को भी अयोग्य करार दिया.
प्रदेश कांग्रेस ने जुलाई में राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हुए चुनाव में कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने पर दो विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)