इंफाल: मणिपुर में कांग्रेस के एक विधायक गिनसुहाऊ जोऊ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सोमवार की शाम कांग्रेस विधायक का बीजेपी कार्यालय में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


गिनशुहाऊ सिंघट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हैं. बीते महीने राज्य की सत्ता में बीजेपी सरकार गठित होने के बाद कांग्रेस के एक दूसरे विधायक टी. सूर्यकुमार बीजेपी में शामिल हुए थे. सूर्यकुमार को राज्य मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया.


बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में 21 सीटें ही जीत सकी थी, लेकिन छोटे-छोटे स्थानीय दलों के समर्थन से सरकार बनाने में सफल रही थी. कांग्रेस 28 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.


यह भी पढ़ें: MCD चुनाव : कांग्रेस-बीजेपी के घोषणा पत्रों में 'सफाई' पर ध्यान, गरीबों और 'सस्ता' पर जोर


यह भी पढ़ें: MCD Polls: ABP न्यूज़ से बोले कांग्रेस नेता माकन, ‘मोदी के स्वच्छता अभियान को लागू करेंगे’