इंफालः मणिपुर में आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इबोबी सिंह ने सभी विधायकों के हस्ताक्षर किए हुए पत्र के साथ राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.


दरअसल, बुधवार को मणिपुर में बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं एनपीपी ने अपने चार विधायकों का समर्थन वापस ले लिया था. इसके अलावा एक एलजेपी और ओक निर्दलीय भी सरकार से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद बीजेपी की सरकार अब संकट में आ गई है. इस बीच कांग्रेस ने मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.


क्या था मणिपुर सीटों का गणित?
विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं जिसमें एक सीट पहले ही खाली थी. इससे पहले कांग्रेस के सात बाग़ी विधायकों की सदस्यता को मणिपुर हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था. इसके बाद 52 सीटें के आधार पर ही विधानसभा का बहुमत माना जा रहा था.


अब सीटों का गणित


बीजेपी के पास 18 सीटें हैं. एनपीपी के पास चार और एलजीपी की एक सीट मिलाकर बीजेपी के पास कुल 23 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 20 और एनपीपी के पास चार विधायक हैं. एक निर्दलीय और एक टीएमसी मिलाकर कांग्रेस के पास कुल 26 विधायको का समर्थन हासिल है. अब सदन की कुल संख्या 49 है.


20 जून को पीएम मोदी करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत, 116 जिलों में रोजगार मिलेगा-वित्त मंत्री ने दी जानकारी