Manipur Earthquake News: मणिपुर में रविवार (5 नवंबर) को शाम 5:42 बजे 3.1 की तीव्रता भूकंप आया. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी. भूकंप राज्य के चुराचांदपुर में आया, जिसकी गहराई 30 किलोमीटर थी. मणिपुर में आए भूकंप के कारण नुकसान के संबंध में जानकारी आना बाकी है.



नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देर रात 1 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र अयोध्या से 215 किमी उत्तर में 10 किमी की गहराई पर था.


नेपाल के भूकंप से हिल गई थी दिल्ली समेत उत्तर भारत की धरती


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (3 नवंबर) रात 11:32 बजे नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आने से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के मुताबिक, नेपाल में भूकंप का केंद्र अयोध्या से करीब 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किमी पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किमी की गहराई में था.


रात के वक्त कुछ लोग घरों में सोए हुए थे तो कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में कई लोगों ने भूकंप का अनुभव मीडिया से साझा किया था.


नेपाल में भूकंप के चलते 157 लोगों की मौत


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेपाल में यह आठ साल में आए सबसे भीषण भूकंप में से एक था. शुक्रवार के भूकंप के चलते नेपाल के सुदूर पर्वतीय इलाके में कम से कम 157 लोगों ने जानें गंवा दी हैं और 160 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.


इसके बाद अगले दिन यानी शनिवार (4 नवंबर) को दिन में 3:40 बजे नेपाल के जाजरकोट जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र रामिदंडा में था.


यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में दम घोंट रहा प्रदूषण, लागू हुई GRAP की चौथी स्टेज, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?