Manipur Election 2022: मणिपुर में चुनाव प्रचार तेज, राजनाथ सिंह ने इंफाल में कारगिल युद्ध के शहीद के घर खाया खाना
Manipur Election: राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान युमनाम कलेशोर के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया.
![Manipur Election 2022: मणिपुर में चुनाव प्रचार तेज, राजनाथ सिंह ने इंफाल में कारगिल युद्ध के शहीद के घर खाया खाना Manipur election 2022 defence minister rajnath singh visited the house of Indian Army jawan Yumnam Kaleshor who lost his life in the Kargil War Manipur Election 2022: मणिपुर में चुनाव प्रचार तेज, राजनाथ सिंह ने इंफाल में कारगिल युद्ध के शहीद के घर खाया खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/df54ed2e8ec932b90315e4003d915e4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajnath Singh Manipur Visit: मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च वोट डाले जाएंगे. मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों का प्रचार भी तेज हो गया है. रक्षा मंत्री (Defence Minister) और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पार्टी का प्रचार करने के लिए मणिपुर (Manipur) में है. वह सोमवार को राजधानी इंफाल (Imphal) में भारतीय सेना (Indian Army) के एक शहीद जवान के घर पहुंचे और खाना खाया. उनके साथ मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह भी मौजूद रहे.
राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान युमनाम कलेशोर के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया.
मणिपुर: इंफाल में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान युमनाम कलेशोर के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया। इस दौरान उनके साथ मणिपुर के साथ मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह मौजूद रहे। pic.twitter.com/ykHUIVcmYI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की 5 मार्च को होगी. मतगणना 10 मार्च को होगी. मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में हुए विकास की बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बीजेपी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप नहीं लगा सका.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी केंद्र में बीजेपी सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पाया है. हम व्यवस्था में बदलाव लाकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)