मणिपुर में BJP नेता रामेश्वर सिंह की हत्या, हमलावरों ने घर के पास मारी गोली
Manipur Election 2023: थौबल जिले की पुलिस के मुताबिक रामेश्वर सिंह की हत्या के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
![मणिपुर में BJP नेता रामेश्वर सिंह की हत्या, हमलावरों ने घर के पास मारी गोली Manipur Election 2023 BJP leader Rameshwar Singh killed Manipur assailants shot house मणिपुर में BJP नेता रामेश्वर सिंह की हत्या, हमलावरों ने घर के पास मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/416818f20702999ff5c87f47478aa5311674563056826538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Leader Shot Dead: मणिपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बीजेपी नेता एल रामेश्वर सिंह को उनके घर के पास दो हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी. हमलावरों ने उन पर दो गोलियां चलाई थीं. थौबल जिले की पुलिस के मुताबिक रामेश्वर सिंह की हत्या के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं, बीजेपी मणिपुर ने रामेश्वर सिंह की हत्या पर दुख जताया है. राज्य इकाई ने ट्वीट करके कहा, "पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक एल रामेश्वर सिंह की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ. हम इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए और उसके अनुसार उन्हें सजा दी जाए."
Anguished to learn about the murder of L. Rameshwor Singh, State Convenor of Ex-Servicemen Cell.
— BJP Manipur (@BJP4Manipur) January 24, 2023
We strongly condemned this inhumane act. The perpetrators of this heinous crime must be brought to justice & punished accordingly.
We have lost a dedicated karyakarta.@NBirenSingh pic.twitter.com/cPsFgE7uMY
मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण किया
वहीं, मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. थौबाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हाओबिजम जोगेशचंद्र ने बताया कि बीजेपी की राज्य इकाई के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक लैशराम रामेश्वर सिंह की सुबह क्षेत्री इलाके में उनके आवास के गेट के पास हत्या कर दी गई.
रामेश्वर सिंह के सीने में गोली लगी
उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक कार में दो लोग आए और करीब 11 बजे करीब से सिंह पर गोली चला दी. पचास वर्षीय सिंह के सीने में गोली लगी और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. जोगेश चंद्र ने मीडिया को बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद, वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान नाओरेम रिकी पोइंटिंग सिंह के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बिष्णुपुर जिले के किनौ के रहने वाले चालक को इम्फाल पश्चिम जिले के हाओबम मारक इलाके में पकड़ा गया. पुलिस ने 46 वर्षीय अयेकपम केशोरजीत के रूप में पहचाने जाने वाले मुख्य आरोपी के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की और लोगों को उसे शरण देने के खिलाफ चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने की अपील की.
बता दें कि मणिपुर में 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : 'क्या मैं सवाल कर सकता हूं?' पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट तो कोर्ट में बोला आफताब पूनावाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)