Manipur Election 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई है. इसी क्रम में कल यानी 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इंफाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान स्मृति ने एक कार्यक्रम में पारंपरिक डांस में भी हिस्सा लिया.
स्मृति ने यहां कि जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर ने पिछले 5 साल में बड़ा परिवर्तन देखा है. उन्होंने कहा कि इस राज्य ने पिछले पांच साल के दौरान अस्थिरता से स्थिरता और स्थिरता से विकास की बड़ी छलांग लगाई है.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल गांधी के परिवार ने मणिपुर को ATM के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन पीएम मोदी ने अपने शासनकाल में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के शुरुआत के साथ ही 11 करोड़ किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. अगर हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आए तो हम मणिपुर के किसानों को अतिरिक्त 2000 रुपये देंगे.'
मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को होगा मतदान
दरअसल हाल ही में मणिपुर में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में निर्वाचन आयोग ने फेरबदल किया था. और इसके साथ ही अब राज्य में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. सूत्रों की माने तो चुनाव की तारीख को बदलने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि कुछ ईसाई संगठनों ने चुनाव नहीं कराने की मांग की थी. फेरबदल से पहले पहले चरण के मतदान के लिए 27 फरवरी की तारीख तय की गई थी और उस दिन रविवार पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: