कांग्रेस का वादा- सरकार बनी तो मणिपुर आफ्सपा हटा देंगे
इम्फाल: कांग्रेस ने सोमवार को वादा किया कि अगर वह सत्ता में वापस आयी तो राज्य की क्षेत्रीय अखंडता के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपलब्ध कराने का केन्द्र से आग्रह करेगी और राज्य के शेष हिस्सों से आफ्सपा को हटाने का प्रयास करती रहेगी. मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और कांग्रेस महासचिव और मणिपुर के प्रभारी सी पी जोशी ने विकास के लिए 19 सूत्री एजेंडा वाला घोषणापत्र जारी किया.
घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस पार्टी मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता के लिए संवैधानिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए केन्द्र से आग्रह करेगी.’’ पार्टी ने साथ ही कहा है कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार उसकी प्राथमिकता में रहेगा.
घोषणापत्र के अनुसार, ‘‘कानून और व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस सात विधानसभा क्षेत्रों की तरह राज्य के शेष हिस्सों से भी आफ्सपा को हटाने के प्रयास करती रहेगी.’’