Manipur Elections 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को ‘तीन आई’ “इनसर्जेंसी, इन्स्टबिलिटी और इनइक्वेलिटी” (उग्रवाद, अस्थिरता और असमानता) दी जबकि बीजेपी ने जो ‘तीन आई’ दिए वो “इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, इनोवेशन और इंटीग्रेशन” (अवसंरचना विकास, नवोन्मेष और अखंडता) हैं. उन्होंने कांग्रेस के शासन के दौरान क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बार-बार होने वाले बंद और आर्थिक नाकेबंदी को लेकर भी उसपर निशाना साधा.


जेपी नड्डा ने की बीरेन सरकार की तारीफ


जेपी नड्डा ने मणिपुर के काकचिंग में युवाओं की एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया. नड्डा ने सभा में उपस्थित लोगों को बताया कि केंद्र और मणिपुर में “डबल इंजन” बीजेपी सरकारों ने अशांत राज्य में लोगों की शांति, समृद्धि और सुरक्षा सुनिश्चित की, जो कभी कांग्रेस के तहत “कुशासन” से त्रस्त था, जहां “बंद और नाकेबंदी” जीवन का अंग बन गया था. उन्होंने कहा, “हम देश की एकता और स्थिरता के लिए काम करते हैं जैसा कि एन बीरेन सिंह सरकार ने पिछले 5 सालों में दिखाया है.”


सरकारी कर्मचारी आम लोगों के पास जा रहे हैं- जेपी नड्डा


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीरेन सिंह सरकार के ‘गो टू विलेज’ और ‘गो टू हिल्स’ (गांव जाओ, पहाड़ों पर जाओ) अभियानों ने सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में मदद की है. उन्होंने कहा, “एक समय था जब किसी को काम करवाने के लिए अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के पास जाना पड़ता था, लेकिन बीरेन सिंह (सरकार) के तहत सरकारी कर्मचारी आम लोगों के पास जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका काम बिना किसी उपद्रव के हो.”


नड्डा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि मणिपुर के युवा उग्रवाद की जगह स्थिरता, विभाजनकारी नीति की जगह समृद्धि, मुठभेड़ों की जगह शांति और ड्रग्स की जगह खेल को चुनेंगे. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि मणिपुर के युवाओं में क्षमता, प्रतिभा और ऊर्जा है. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि युवा देश का भविष्य हैं. आप हमारी आशा हैं, हमारी ताकत हैं जिससे मोदी जी के सपने साकार होंगे.”


यह भी पढ़ें-


Goa Elections: दल-बदल को रोकने के लिए AAP ने उठाया अनोखा कदम, उम्मीदवारों से कराएगी ये काम


UP Election: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, किस मुद्दे को सबसे बड़ा मानती है सूबे की जनता?