मणिपुर के इंफाल से राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने 43 किलोग्राम से ज्यादा सोने के बिस्कुट, जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपए से ज्यादा है. उन्हे जब्त कर लिया गया हैं. दरअसल सोने की तस्करी की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मंगलवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके बाद एक संदिग्ध कार को  रोका गया जिसमें दो लोग सवार थे.


वहीं अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ और गहन तलाशी के बाद जब कार के हर कोने की तलाशी ली गई तो अंदर से सोने के बिस्कुट बरामद किए गए. वहीं अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 260 विदेशी निर्मित सोने के बिस्कुटों को कार के अंदर से निकालने में लगभग 18 घंटे का समय लग गया. दरअसल तस्कर पहले भी इस कार का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर चुके हैं.


लॉकडाउन में भी चल रही तस्करी


कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच भी म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर में सोने की तस्करी जारी है. पिछले तीन महीनों में गुवाहाटी जोनल यूनिट म्यांमार सेक्टर से 33 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य का लगभग 67 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. इसमें से अकेले जून में अब तक 55 किलो सोना जब्त किया गया है.


7 जिलों में 30 जून तक रहेगा कर्फ्यू


अधिकारियों ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा से सोने की तस्करी की जारी है. वहीं कोविड के मामलों में बढ़त देखते हुए मणिपुर सरकार ने इम्फाल समेत सात जिलों में चल रहे कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया है, जिससे कोविड के प्रभाव को कम किया जा सके.


इसे भी पढ़ेंः


ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी नंबर-1, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और जर्मनी की चांसलर मोर्कल को पीछे छोड़ा


गाजियाबाद: भड़काऊ वीडियो वायरल होने के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस