Manipur Violence: देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा की चपेट से उबर नहीं पा रहा है. कुछ दिनों की शांति के बाद राज्य में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गईं तो सोशल मीडिया पर दो छात्रों की हत्या की तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. राज्य में फैली अशांति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है.


उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग इतने दिनों से परेशान हैं लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. बीजेपी की वजह से मणिपुर को युद्ध का मैदान बना दिया गया. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने कहा कि वो एक अयोग्य मुख्यमंत्री हैं.


क्या कहा मल्लिकार्जुन खरगे ने?


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए कहा, “147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया था.”






मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, “खूबसूरत राज्य मणिपुर को भाजपा के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है! अब समय आ गया है, पीएम मोदी बीजेपी के अक्षम मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें. किसी भी आगे की उथल-पुथल को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा.”


मणिपुर हॉरर


दरअसल, मणिपुर में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद भड़की जातीय हिंसा के बाद 17 साल की छात्रा हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के छात्र फिजाम हेमजीत की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में दोनों घास के एक मैदान पर बैठे नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में ऐसा प्रतीत होता दिख रहा है कि उनकी हत्या कर दी गई. इस फोटो में इन दोनों के पीछे हथियार पकड़े दो लोग भी नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने आरोपियों पर सख्त एक्शन लेने की बात की. मामले की सीबीआई जांच भी हो रही है.


ये भी पढ़ें: छात्रों की बर्बर हत्या के बाद एक्शन में सरकार, मणिपुर में CBI ने शुरू की जांच, इंटरनेट और स्कूल बंद, 10 बड़ी बातें