Manipur IED Blast: मणिपुर में जातीय हिंसा प्रभावित कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर एक पुल में विस्फोट से वह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया. अधिकारी ने बताया कि आईईडी विस्फोट मंगलवार (23 मार्च) रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कोउब्रू लेइखा के बीच पुल पर हुआ. इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक तरह का विस्फोटक है.


इंफाल को नगालैंड से जोड़ने वाले रास्ते बाधित


अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी के अनुसार इस बलास्ट से पुल के दोनों छोर पर गड्ढे और दरारें देखी गईं. मणिपुर की राजधानी इंफाल को नगालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. विस्फोट के कुछ मिनट बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल की घेराबंदी की.


अधिकारियों ने विस्फोट की घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि सुबह कुछ बाइक पुल से गुजरे. इंफाल पश्चिम जिले में संघर्षरत दो समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी के कुछ घंटों बाद पुल पर विस्फोट की यह घटना हुई. मणिपुर में पिछले वर्ष मई में मैतेई और कुकी जनजातियों के बीच हुए संघर्ष में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं.


दूसरे चरण की वोटिंग से पहले ब्लास्ट


यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब बाहरी मणिपुर के कुछ हिस्सों में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग होने हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी, जहां उपद्रवियों ने राज्य के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की, जिससे दहशत और अशांति फैल गई. 


लोकसभा चुनाव के लिए पहले हुए पहले चरण के मतदान के बाद मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) रामानंद नोंगमेइकापम ने घोषणा की थी कि आंतरिक मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को फिर से मतदान कराया जाएगा. पूर्वी इंफाल में कुछ बदमाशों की गोलीबारी में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी घायल हो गए.


ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: ‘देश से वे 15-20 सीटें ही जीतेंगे’, सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला