इंफाल: एक पत्रकार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की आलोचना करना भारी पड़ गया. पत्रकार किशोरचन्द्र वांगखेम को सीएम की आलोचना करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, वांगखेम ने एक वीडियो के माध्यम से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के झांसी की रानी के जन्मोत्सव को मनाने पर उनकी आलोचना की थी. उन्होंने वीडियो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सीएम एन बीरेन सिंह को केन्द्र सरकार का पपेट करार दिया.


हालांकि, जेल जाने के 24 घंटे के अंदर उन्हें बेल मिल गया. सीजेएम कोर्ट ने कहा कि पत्रकार का बयान प्रधानमंत्री और सीएम के खिलाफ विचार है और इसे राजद्रोह की संज्ञा नहीं दी जा सकती है. यह वीडियो पत्रकार ने नवंबर 19 को जारी किया था. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह बेहद दुखी हैं कि राज्य में झांसी की रानी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है.


पत्रकार किशोरचन्द्र ने कहा कि झांसी की रानी का मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इसलिए मनाया जा रहा है क्योंकि ऐसा करने के लिए केन्द्र ने कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने खुद कहा है कि वह झांसी की रानी के देश की एकता में योगदान की खातिर उनका जन्मोत्सव मना रही है.


पत्रकार ने वीडियो में कहा कि सीएम एन बीरेन सिंह केन्द्र के पपेट हैं. उन्होंने सीएम को कहा कि मणिपुर के स्वतंत्रता सैनानियों की अवहेलना मत कीजिए, मणिपुर के लोगों का इंसल्ट मत कीजिए. उन्होंने वीडियो में कहा कि वह अपने कहे को दोहरा रहे हैं और सीएम उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं. पत्रकार ने सीएम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया.


यह भी पढ़ें-


किसानों का मार्च शाम होते-होते बना विपक्षी पार्टियों का सियासी मंच, निशाने पर PM मोदी

G-20 summit 2018: PM मोदी ने उठाया भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई का मुद्दा, पेश किया 9 प्वाइंट्स एजेंडा

देखें वीडियो-