Manipur Landslide: मणिपुर लैंडस्लाइड में सेना के 7 जवानों समेत 14 की मौत, 25 जवान अब भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Landslide On Army Camp: मणिपुर की इंफाल-जिरबिम रेलवे लाइन पर चल रहे काम की सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के कैंप पर भूस्खलन होने से 7 जवानों समेत 14 रलवे कर्मी और मजदूरों की मौत हो गई है.
Jiribam Railway Line: मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में सेना के कैंप (Army Camp) पर भूस्खलन (Landslide) से सेना के 7 जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 25 जवान अब भी दबे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) अभी भी चल रहा है. मणिपुर लैंडस्लाइड (Manipur Landslide) से भारी तबाही हुई है. भारी बारिश की वजह से बुधवार रात अचानक पहाड़ दरका और भारतीय सेना का कैंप तबाह हो गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ कैंप में बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.
डीजीपी पी डोंगल का कहना है कि 23 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी लोगों की तलाश (Search) की जा रही है. सेना के जवान, रेलवे के कर्मचारी, गांववाले और मजदूरों को मिलाकर लगभग 60 लोगों के दब होने की आशंका है. कल दिनभर चले ऑपरेशन के बाद सेना के 7 जवानों के शव निकाले गए जबकि 13 जवानों को सुरक्षित बचाया गया. अधिकारियों के मुताबिक अभी बड़ी संख्या में जवान लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. कैंप पूरी तरह बर्बाद हो गया. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत हो रही है.
पीएम मोदी भी बनाए हुए हैं नजर
मणिपुर के नोनी जिले में इम्फाल-जिरिबम रेलवे लाइन के निर्माण का काम चल रहा है जिसकी सुरक्षा के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है. टेरिटोरियल आर्मी की 107 कंपनी लैंडस्लाइड की चपेट में आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर है पीएम मोदी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
टीए की 107 कंपनी आई चपेट में
भारतीय सेना के मुताबिक, 29-30 जून की रात नोने जिले के टूपल रेलवे स्टेशन के करीब आए भारी लैंड-स्लाइड से टीए की 107 कंपनी चपेट में आ गई. इस लोकेशन पर पर निर्माणधीन मणिपुर-जिरिबम रेलवे लाइन की सुरक्षा में तैनात सैनिक मौजूद थे. लैंड स्लाइड की घटना के बाद भारतीय सेना और असम राईफल्स ने फुल-स्केल रेस्कयू ऑपरेशन शुरु किए. राहत और बचाव कार्यों के लिए रेलवे की साइट पर मौजूद इंजीनियरिंग प्लांट से मशीनरी का इस्तेमाल किया गया. जानकारी के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे तक 13 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी घायलों का नोने स्थित आर्मी मेडिकल यूनिट में इलाज चल रहा है. गंभीर रुप से घायल जवानों को इम्फाल और दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
खराब मौसम से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित
सेना के मुताबिक, खराब मौसम और दोबारा हुई लैंड-स्लाइड से रेस्कयू ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. लेकिन लापता जवानों की तलाश जारी है. सेना के हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर हैं और मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, कम से कम 25 सेना के जवान लापता हैं. लैंड-स्लाइड के चलते स्थानीय इलजाई नदी की धारा भी प्रभावित हुई है.
मणिपुर में चट्टान खिसकने से हुआ कितना नुकसान:
सेना की टेरेटोरियल आर्मी (टीए) की 107 इंफेंट्री बटालियन के कैंप में:
- सैनिकों की मौत- 07
- घायल सैनिक- 13
- लापता सैनिक- 23
सेना के कैंप में मौजूद सिविलियन:
- रेलवे अधिकारी- 03
- रेलवे कुक - 01
- बीआईपीएल (भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड) अधिकारी- 03
- वीएचसी मजदूर- 18
- स्थानीय मजदूर - 03
- सिविलियन की मौत- 01
- घायल सिविलियन- 05
- लापता सिविलियन- 27
ये भी पढ़ें: Manipur Landslide: मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में 7 की मौत, 25 सैनिकों के दबे होने की खबर, कई लापता
ये भी पढ़ें: मणिपुर के CM आज पीएम मोदी से मिलेंगे तो त्रिपुरा के सीएम की अमित शाह से होगी इन मसलों को लेकर मुलाकात