नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मणिपुर में संपूर्ण लॉकडाउन और कफ्यू को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मणिपुर में इस समय कोरोना के कुल 1224 मरीज हैं. 1862 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. वहीं 7 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1964536 हो गई है. इसमें से एक्टिव केस 595501 हैं. इलाज के बाद 1328336 संक्रमित ठीक हुए हैं. इस वायरस की वजह से 40699 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 56282 मामले सामने आए और 904 मरीजों की मौत हुई है. भारत में रिकवरी रेट 67.61 फीसदी है.