(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manipur Violence: 'क्या आपको महिलाओं-बच्चों की चीखें सुनाई नहीं देतीं', मणिपुर के सांसद का पीएम मोदी से सवाल
Alfred Kanngam S Arthur: कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से गुजारिश की कि वे मणिपुर का दौरा करें और वहां के हालात को देखें.
Manipur MP Speech: लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को बजट पर चर्चा के दौरान आउटर मणिपुर के कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस. आर्थर ने अपने राज्य के हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को हटाया जाए, क्योंकि एक पूरा समुदाय उन्हें मणिपुर में संघर्ष के लिए जिम्मेदार मानता है. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों की आलोचना करते हुए कहा, पहले एक केंद्रीय मंत्री हर महीने मणिपुर जाता था, लेकिन 3 मई 2023 से वे कहां हैं?
कांग्रेस सांसद ने मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने 'मोदी है तो सब मुमकिन है' नारे को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. अल्फ्रेड ने कहा, "आप उन महिलाओं और बच्चों की चीखें क्यों नहीं सुन पा रहे हैं, जो अपने घर तक नहीं जा पा रहे हैं." उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग 'मोदी है तो सब मुमकिन है' का नारा देते हैं. भले ही ये सुनने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में (मणिपुर के लोगों के लिए) न्याय कहां हैं.
क्या एक व्यक्ति को बदलना इतना मुश्किल: कांग्रेस सांसद ने पूछा सवाल
अल्फ्रेड कनंगम ने कहा, "हमारे परिवार ने देश की आजादी में कुर्बानी दी है लेकिन क्या यही दिन देखने के लिए हमारे परिवार ने कुर्बानी दी थी." सीएम को हटाने को लेकर उन्होंने पूछा, "एक समुदाय कह रहा है कि एक व्यक्ति ने इस संघर्ष की शुरुआत की है. आपके पास मुख्यमंत्री के अलावा 49 और सदस्य हैं. प्रधानमंत्री उन्हें बदल सकते थे. क्या शांति लाने के लिए एक व्यक्ति को बदलना इतना मुश्किल है? यदि आप एक छोटे से राज्य में शांति नहीं ला सकते, तो आप इतने बड़े देश में शांति कैसे बनाए रखेंगे?"
मेरे मतदाताओं ने मुझे यहां भाषण सुनने नहीं भेजा: अल्फ्रेड कनंगम
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मेरे परिवार ने इस देश को संवारने के लिए खून बहाया है. हम इस देश के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते हैं. हम भी एक समान बजट के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि मेरे मतदाताओं ने मुझे यहां इसलिए नहीं भेजा है कि मैं यहां पर भाषणों या फिर काल्पनिक आंकड़ों को सुनूं. अल्फ्रेड कनंगम ने आगे कहा कि मुझे कभी ये कहने की जरूरत महसूस नहीं हुई है कि मैं ईसाई धर्म का पालन करता हूं. मैं कभी यह नहीं बोलना चाहता कि मैं ईसाई हूं या मैं हिंदू या मुसलमान हूं.
मुख्यमंत्री सिर्फ हिंसा की बात करते हैं: कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड कनंगम
अल्फ्रेड कनंगम ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि उनका सीना 56 इंच का है. वह एक मजबूत प्रधानमंत्री भी हैं. हमारे अपने नागरिकों को भोजन नहीं मिल रहा है. वे रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्री से पूछिए, जो दिन भर केवल हिंसा की बात करते हैं. यह क्या है? क्या यह मेरा देश है? मेरे परिवार ने यह सब देखने के लिए बलिदान नहीं दिया. मेरे परिवार ने इस देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए मुझे न्याय दिलाइए, यह मेरा अधिकार है.
मणिपुर का दौरा करें पीएम मोदी
कांग्रेस सांसद ने गुजारिश की कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मणिपुर का दौरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सब लोग भारत के नागरिक हैं. आप मणिपर क्यों नहीं आना चाहते हैं? हमने 10 साल से आपकी 'मन की बात' सुनी है. क्या आप उन महिलाओं और बच्चों की चीखें नहीं सुन सकते जो अपने घर वापस नहीं जा सकते?
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की मणिपुर पर CM बिरेन सिंह संग बैठक, कांग्रेस ने किया दावा- 'मीटिंग हुई ही नहीं, क्योंकि...'