(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: इस राज्य ने वोटिंग वाले दिन प्राइवेट सेक्टर के लिए भी किया छुट्टी का ऐलान
Manipur LS Polls 2024: मणिपुर की एक लोकसभा सीट पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर पिछले साल जातीय हिंसा के चलते अशांत रहा.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत वोटिंग 19 अप्रैल को होने जा रही हैं. इससे पहले पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य के प्रशासन की ओर से छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. यह छुट्टी पहले चरण के लिए निर्धारित 47 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले निजी सेक्टर के वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों के लिए अगले सप्ताह शुक्रवार (19 अप्रैल) को बिना वेतन कटौती के रहेगी.
मणिपुर सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग (रिकॉर्ड एवं लाईब्रेरी सेक्शन) की ओर से 8 अप्रैल 2024 को जारी आदेश के मुताबिक, 18वीं लोकसभा, 2024 के लिए आम चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दिन सभी निजी सेक्टर के कर्मचारियों का वेतन भुगतान के साथ अवकाश रहेगा.
दरअसल, मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट पर दो चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल के अलावा इस सीट पर 26 अप्रैल को भी भी चुनाव होगा जोकि लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बाकी 13 विधानसभा सीटों पर होंगे. आम चुनाव में मणिपुर इकलौता ऐसा राज्य है जिसकी एक लोकसभा चुनाव के लिए कुल दो चरणों में वोट डाले जाएंगे.
इन निजी सेक्टर्स में रहेगी कर्मचारियों की छुट्टी
सरकार की ओर से जिन निजी सेक्टर के लिए अवकाश घोषित किया है उनमें दुकानें, होटल, रेस्तरां, कार्यशालाएं, शैक्षणिक संस्थान, प्रिंटिंग प्रेस, समाचार पत्र प्रतिष्ठान, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वित्तीय संस्थान, मोटर परिवहन उपक्रम आदि जैसे क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस दिन इन संस्थानों में कर्मचारियों की छुट्टी रहने पर मालिकों की तरफ से किसी प्रकार के वेतन की कटौती नहीं किए जाने के आदेश दिए गए हैं.
बाकी 13 विधानसभाओं में 26 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
यही आदेश सरकार की ओर से बाकी 13 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले दूसरे चरण चरण के लिए 26 अप्रैल (शुक्रवार) को वोटिंग के दिन भी लागू रहेंगे. इस दिन के लिए होने वाले मतदान में भी किसी प्रकार की वेतन कटौती नहीं की जाएगी जिसको लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं.
आदेश में यह भी साफ कर दिया गया है कि अगर किसी कर्मचारी को बिना उसकी मजदूरी के भुगतान के छुट्टी दी गई थी, उस स्थिति में भी संस्थान की तरफ से उसको मदतान वाले दिन का पूरा भुगतान करना होगा.
पिछले साल मणिपुर में भड़की थी हिंसा
इस बीच देखा जाए तो पिछले साल मणिपुर पूरी तरह से अशांत रहा था. दो ग्रुप में जमकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे. इसी वजह से यहां 2 चरण में मतदान कराए जा रहा है. दंगा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के पास राहत शिविर से ही मतदान करने का विकल्प दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'डर, दंगे और गुंडे राज करते थे', मुरादाबाद में अमित शाह का विपक्ष पर हमला