Manipur Violence: मणिपुर में इंटरनेट बैन 5 दिनों के लिए बढ़ाया गया, लापता छात्रों के शव मिलने के बाद से है तनाव
Manipur Mobile Internet Ban: मणिपुर सरकार ने बुधवार को एक बार फिर से 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है. इंटरनेट सेवाओं को 16 अक्टूबर शाम तक प्रतिबंध प्रभावी रहेगा.

Manipur Violence: मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले करीब 5 माह से राज्य में माहौल अशांत बना हुआ है. राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद कई बार इसकी बहाली भी की गई, लेकिन मणिपुर सरकार ने बुधवार को एक बार फिर से 5 दिनों के लिए मोबाइल डेटा इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है.
इंटरनेट सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए अब 16 अक्टूबर शाम तक प्रतिबंध को प्रभावी रखा जाएगा. मणिपुर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक हिंसक गतिविधियों को विफल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय "राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को विफल करने और शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और जीवन के नुकसान को रोकने के लिए लिया गया है."
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोककर, जनहित में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त उपाय करना आवश्यक है."
इंटरनेट सेवाओं को कई बार बहाल भी किया
गौरतलब है कि गृह विभाग की ओर से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की घोषणा के बाद गत 23 सितंबर को इसको बहाल किया गया था, लेकिन दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल होने के बाद इंफाल घाटी में एक बार फिर जन आंदोलन शुरू होने के बाद एहतियातन 26 सितंबर को फिर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
हालात को बिगड़ने से रोकने को उठाया ये कदम
सरकार ने राज्य में हालात को बिगड़ने से रोकने और स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने को फिर से इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, इंफाल में दो घरों में लगाई आग, कई राउंड की गोलीबारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

