Manipur NRC Updation Resolution: मणिपुर के एक सामाजिक-राजनीतिक संगठन मैतई रिसर्जेंस फोरम ((MReF) ने राज्‍य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के अपडेशन प्रस्‍ताव को व‍िधानसभा में प्रस्‍तुत करने का समर्थन क‍िया है. साथ ही इस प्रस्‍ताव का व‍िरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. संगठन फोरम ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया क‍ि वो राज्य में अवैध अप्रवासियों का समर्थन करके राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रही है. 


एमआरईएफ ने रव‍िवार (3 मार्च, 2024) को आध‍िकार‍िक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वो मणिपुर में एनआरसी के अपडेशन को लेकर परेशान है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि कांग्रेस इस एनआरसी अपडेशन प्रस्‍ताव को समर्थन करने की बजाय इनकार कर इसका व‍िरोध कर रही है. एनआरसी के ख‍िलाफ उनकी यह मंशा साफ दर्शाती है क‍ि वो राज्य में अवैध प्रवासियों की समर्थक है और इसको वह अपना खास वोट बैंक मानती है. 


एनआरसी अपडेशन का व‍िरोध कांग्रेस की मंशा पर खड़ा कर रहा सवाल  


फोरम ने इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर भी न‍िशाना साधा है. संगठन का दावा है क‍ि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और खासकर राहुल गांधी एनआरसी अपडेशन पर  सार्वजन‍िक तौर पर बयान देकर समर्थन देने से साफ इनकार कर रहे हैं. यह उनकी मण‍िपुर के ह‍ितों पर मंशा को स्‍पष्‍ट दर्शाती है.
 
म्यांमार से आए थे 1500 से अधिक कुकी शरणार्थी पर‍िवार 


एमआरएफ की ओर से दस्‍तावेज जारी कर खुलासा क‍िया क‍ि म्यांमार से आए कुकी शरणार्थियों के 1500 से अधिक परिवारों को यहां मण‍िपुर में 1967 और 1973 के बीच पुनर्स्‍थाप‍ित क‍िया गया था. उन सभी पर‍िवारों को पुनर्स्‍थाप‍ित करने के साथ ही उस वक्‍त ही उनको वोट‍िंग का अध‍िकार भी द‍िया गया था.   


एमआरईएफ ने यह भी कहा कि विधानसभा में एनआरसी अपडेशन के प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायकों का सदन से वॉकआउट करना बेहद अफसोसजनक है. 


कांग्रेस विधायकों ने क‍िया था सदन से वाकऑउट 


मण‍िपुर व‍िधानसभा में प्रस्‍तुत क‍िए गए एनआरसी अपडेशन के प्रस्‍ताव पर राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओकराम इबोबी, पूर्व मंत्री के. रंजीत, पूर्व स्पीकर टी. लोकेश्वर, ओकराम सूरजकुमार और एमपीसीसी अध्यक्ष के. मेघचंद्र समेत कांग्रेस विधायकों ने व‍िरोध जताया और सदन से वाकऑउट भी क‍िया.  


आध‍िकार‍िक प्रेस व‍िज्ञप्‍त‍ि में फोरम ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के सदस्‍यों को एनआरसी के अपडेशन प्रस्‍ताव में शामिल होकर मणिपुर के ह‍ितों को प्राथम‍िकता देने की जरूरत थी.  


मैतेई रिसर्जेंस फोरम ने कांग्रेस पार्टी से वोट-बैंक की राजनीति और मणिपुर के हितों के खिलाफ काम नहीं करने का आह्वान किया है. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान से भी पीछे है भारत,' राहुल गांधी ने यूं कसा पीएम मोदी पर तंज