Manipur Unrest: गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम बीरेन सिंह, मणिपुर के 4 मंत्री भी साथ
Manipur Violence: मणिपुर में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अपनी कैबिनेट के 4 मंत्रियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. ये लोग स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच रहे हैं.
Biren Singh Meeting With Amit Shah: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के 4 मंत्री एक विशेष विमान से रविवार (14 मई) को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. ये लोग गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और पिछले काफी दिनों से हिंसा से प्रभावित इस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा करेंगे. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सीएम बीरेन सिंह के साथ आने वाले कैबिनेट मिनिस्टर्स में पावर मंत्री विश्वजीत, ग्रामीण विकास मंत्री युमनाम खेमचंद, शिक्षा मंत्री बसंत कुमार और गोविंदास कोंथौजम हैं. इन लोगों का दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब राज्य में अशांति के बाद जिंदगियां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं.
अचानक दिल्ली दौरे का कारण
हालांकि दौरे के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन मामले से वाकिफ लोगों ने दावा किया कि राज्य के नेताओं को रविवार रात आठ बजे शाह के आवास पर बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था. इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि मणिपुर के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में ताजा हिंसा भड़क उठी. अज्ञात बदमाशों ने तोरबुंग इलाके में कुछ आधे जले हुए घरों में आग लगा दी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना शनिवार देर रात की है.
मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि घटना के बाद इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो कंपनियों को तैनात किया गया था, साथ ही कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बीएसएफ की तीन और कंपनियों को भेजा गया था. कुलदीप सिंह ने आगे बताया कि एक अन्य घटना में रविवार सुबह कांगपोकपी जिले के सपरमीना थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों ने दो ट्रकों में आग लगा दी.
राज्य में 3 मई को हिंसा भड़कने के कुछ दिनों बाद शनिवार और रविवार का घटनाक्रम सामने आया. अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में 3 मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसक झड़पें हुईं थीं.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल