Manipur Violence News: मणिपुर हिंसा के लेकर वहां के मशहूर अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र उर्फ ‘कैकू' ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुकी और मैतेई समुदायों को मतभेद दूर करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक संयुक्त बैठक करनी चाहिए.
मणिपुर के अभिनेता राजकुमार सोमेंद्र ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए हैं और कई लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है.
गृह मंत्री से बैठक करने की बात कही
अभिनेता और पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार सोमेंद्र ने कहा, ''अब समय आ गया है कि शांति स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. संघर्षरत दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को एकसाथ आना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहिए और सभी बिंदुओं पर चर्चा कर मतभेदों को हल करना चाहिए.''
छोटे कालाकारों की हालत दयनीय
पिछले पांच महीने से मणिपुर में जारी हिंसा के कारण 175 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं जो अस्थायी शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं.
अभिनेता ने कहा, "काम के अभाव में राज्य के छोटे कलाकारों की हालत दयनीय हो गई है. कलाकारों के पास कोई काम नहीं है और उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना लगभग असंभव हो गया है. वास्तव में, राज्य में आम लोगों की स्थिति बेहद कठिन हो गई है."
अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर राजकुमार ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है. उन्होंने कहा, ‘‘पहले पूरे राज्य में शांति कायम होने दें. एक बार शांति स्थापित हो जाए तो मैं अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में सोचूंगा. फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण चीज इस हिंसा को खत्म करना है.’’