Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण, अब तक 37 की मौत, लोगों का पलायन जारी, पढ़ें 10 बड़े अपडेट
Manipur Violence: मणिपुर में मौजूदा हालात को देखते हुए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा हिंसाग्रस्त इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा अब तक बंद हैं.

Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) में 3 मई को हुई हिंसा के बाद राज्य में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि शांति बनाए रखें.
वहीं सीएम एन बीरेन सिंह ने भी राज्य में शांति बनाए रखने के लिए एक मीटिंग बुलाई थी और हर विधानसभा क्षेत्र में समिति के गठन का एलान किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर क्षेत्र में शांति की पहल को जमीनी स्तर पर लागू किया जा सके. वहीं मणिपुर हिंसा के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि मणिपुर हिंसा को लेकर 10 बड़े अपडेट क्या हैं:-
मणिपुर हिंसा को लेकर 10 बड़े अपडेट
- हिंसा के बाद राज्य में अब भी हालत तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसके बाद राज्य में भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.
- अगर आधिकारिक मौतों की बात करें तो रविवार तक 37 मौतों की पुष्टि की गई है.
- इसके अलावा अस्पताल में 50 से ज्यादा शव पाए गए.
- मणिपुर के कुछ इलाकों में हालात में सुधार को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दे दी गई है.
- हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्य में हजारों लोगों का पलायन जारी है.
- हिंसाग्रस्त इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा अब तक बंद हैं
- मणिपुर हिंसा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है.
- म्यांमार से लगी सीमा पर ड्रोन के जरिए निगरानी बढ़ा दी गई है.
- ऑल पार्टी मीटिंग में सीएम एन बीरेन सिंह ने सभी दलों से सपोर्ट मांगा है और शांति स्थापित करने की अपील की है.
- मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

