Manipur Viral Video Accused: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के वायरल वीडियो वाले मामले में कोर्ट ने सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार (21 जुलाई) को मणिपुर पुलिस ने यह जानकारी दी.


मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सामने आने देशभर में रोष है. प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने पीड़ा और नाराजगी जाहिर की है. साथ ही मामले से कड़ाई से निपटने का आश्वासन दिया गया है. 



वायरल वीडियो में दिखा है एक आरोपी


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक के बारे में पुलिस ने बताया कि वह बी. फाइनोम गांव में हुई घटना में शामिल भीड़ का हिस्सा था और उसे वीडियो में पीड़ित महिलाओं में से एक को घसीटते हुए देखा जा सकता है.


पुलिस के मुताबिक, इस आरोपी को थाउबल जिले से गिरफ्तार किया गया और उसकी पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है. अन्य तीन गिरफ्तार लेागों का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है.


वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कहा था कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, गैगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है.


मणिपुर की घटना से देशभर में रोष


मणिपुर में 3 मई को जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को यह घटना कांगपोकपी जिले के एक गांव में हुई थी, जिसका 26 सेकंड का एक वीडियो बुधवार (19 जुलाई) को सामने आया. इसके बाद मामले को लेकर राष्ट्रव्यापी रोष पैदा हो गया.


गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें इस घटना को पीड़ा और क्रोध है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हुई है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने चेतावनी दी कि अगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट कार्रवाई करेगा.


'मणिपुर के लोग महिलाओं को मां मानते हैं, लेकिन...'- सीएम एन बीरेन सिंह


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा, ''मणिपुर के लोग महिलाओं को अपनी मां मानते हैं लेकिन कुछ बदमाशों ने हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. हमने पूरे राज्य में, घाटी और पहाड़ी इलाकों में इस घटना की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.'' उन्होंने गुरुवार को कहा था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जाए.


यह भी पढ़ें- 'मणिपुर को लेकर सवाल पूछना गलत नहीं, रिकॉर्ड में शामिल करें पूरा भाषण'- TMC सांसद ने सभापति को लिखी चिट्ठी